अपने अकाउंट के पासवर्ड को हेक होने से कैसे बचाये???#AJAY7117
एंड्राइड एप्प्स और सोशल मीडिया दोनों को सुरक्षित रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है की आप उस पर पासवर्ड लगाकर उसे सुरक्षित रखे। पासवर्ड से किसी भी अकाउंट और एप्प को सुरक्षित करने पर कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके अकाउंट को तब तक लॉग इन नहीं कर पाएगा जब तक आपके पासवर्ड उसके पास नहीं होंगे।
strong password use सिम्पल पासवर्ड रखने से अकाउंट्स जल्दी हेक होने का खतरा रहता है।।। इसलिए सभी अकाउंट के पासवर्ड को strong bnane k liye @-_()*=%× ऐसे निशान को युज करके अंक और वर्ड का combination कर के strong password बनाये।।। टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन प्रयोग करे इस फ़ीचर का इस्तेमाल करने पर यदि कोई आपका पासवर्ड पता भी कर लेता है तो आपका अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएगा। जब आप टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करते है तो आपके फोन पर एक Otp आता है जिसे Enter करने पर ही आपका अकाउंट ओपन होता है। अगर आपका फोन खो भी जाता है तो आप अपने पासवर्ड को रिकवर भी कर सकते है। थर्ड पार्टी एप्पस को इंस्टाल ना करे बहुत से यूज़र कहीं से भी किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टाल कर लेते है। ऐसा करना बहुत खतरनाक हो सकता है। हमेशा अपने एप्प स्टोर से ही एप्लीकेशन को डाउनलोड करे। एंड्राइड यूज़र प्लेस्टोर से और आईफोन यूज़र एप्पल के एप्प स्टोर से डाउनलोड करे। थर्ड पार्टी एप्पस का इस्तेमाल ना करे
कैसे रहें सुरक्षित
- डोमेन नाम या ईमेल एड्रेस में स्पेलिंग की गलतियों पर ध्यान दें. सायबर क्रिमिनल आम तौर पर उस तरह का ईमेल यूज करते हैं जो नामी कंपनियों का हो, बस वे उसमें थोडा सा हेर-फेर कर देते हैं, जिससे कि वह वास्तविक लगे.
- किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक करने से पहले दो बार सोचें. अगर कोई संदिग्ध ईमेल दिखे तो उस पर क्लिक ना करें.
- सायबर क्रिमिनल्स आम तौर पर आपको सुरक्षा के खतरे की धमकी देते हैं. ऐसे झांसे में ना आयें. स्थिति पर अपना दिमाग लगायें और उसके बाद अपने वित्तीय संस्थान से बात करें.
0 comments:
Post a Comment