Thursday, 11 November 2021

Cashless payment/ digital India


cashless payment/digital India




भारत में कैशलेस पेमेंट में सबसे बड़ी बाधा आ रही है आम लोगों में इसके बारे में जानकारी की कमी. शहरों में और पढ़े-लिखे तबकों में कैशलेस पेमेंट और लेनदेन के प्रति लोगों का रुझान तो बढ़ रहा है परंतु कस्बों और ग्रामीण इलाकों में इसके तरीके और साधनों की जानकारी के अभाव में लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं. वास्तव में अगर देश में कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देना है तो इसके लिए वे चाहें किसान हों, शिक्षक हों, फौजी हों, प्रोफेशनल हों, नौकरीपेशा लोग हों, व्यवसायी हों ये फिर विद्यार्थी हों, सभी को इसके उपलब्ध तरीकों के बारे में जानकारी होने अति आवश्यक है. डिजिटल इंडिया भारत सरकार की एक पहल है जिसके तहत सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बिना कागज के इस्तेमाल के सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से जनता तक पहुंच सकें। इस योजना का एक उद्देश्य ग्रामीण इलाकों को हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना भी है।




Digital payment k liye yha apps ka use kar k money transfer kar sakte he...

Google pay:-


phone pay:-


paytm


bank of baroda bobworld

0 comments:

Post a Comment